शाहपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटर ओजोमा का शोरूम

शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने किया शोरूम का उद्घाटन

शाहपुर —गुरुवार को शाहपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटर ओजोमो  का शोरूम खुल गया। एवी इंटरप्राइजेज के नाम से खुले इस  शोरूम का उद्घाटन शाहपुर में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने किया है। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि यह पर्यावरण के अनुकूल व प्रदूषण मुक्त है, जो  कि आज की जरूरत  है। उधर, ओजोमो कंपनी के मालिक नवनीश चोपड़ा ने बताया कि इसकी बैटरी सिर्फ  सात घंटे में फुल चार्ज हो सकती है और 65 किमी तक चल सकती है, वहीं लिथियम बैट्री  तीन घंटे में चार्ज हो जाती है, जिसे यह 70 किलोमीटर चल सकती है व एक  बार   चार्ज करने पर  बिजली  का एक यूनिट खर्च आता है, जो लोग रोजाना आफिस आना-जाना करते हैं, उनके लिए ये काफी किफायती साबित होगा। शोरूम के मालिक सुनील वर्मा ने बताया कि  प्रदूषण के मामले में ये स्कूटर काफी बेहतरीन है, क्योंकि इसमें ईंधन के रूप में बैटरी का उपयोग किया गया है , जिससे प्रदूषण की चिंता  नहीं होगी। उन्होंने कहा  कि उक्त गाड़ी के तीन मॉडल उपलब्ध है, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।  पेट्रोल की कीमत चाहे बढ़े या घटे इससे स्कूटर पर कुछ भी फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि ये स्कूटर ईंधन से नहीं, बल्कि बैटरी से चलता है। ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कि शानदार फीचर्स से लैस है।