पाक ने काबू किए कीवी

By: Jun 27th, 2019 12:08 am

आजम-सोहेल के दम से हराया न्यूजीलैंड, नीशाम-ग्रैंडहोम की मेहनत पानी

बर्मिंघम -वर्ल्डकप के 33वें मैच में पाकिस्तान ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बाबर आजम (101) और हारिस सोहेल (68) की संयम भरी पारी के दम पर न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात दी। इस जीत के साथ पाक ने वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। बुधवार को हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉलिन डी ग्रैंडहोम (64) और जेम्स नीशाम (97) के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 238 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद बल्लेबाजी को उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत भी खराब रही और उसके दोनों ओपनर इमाम उल हक और फख्र जमां सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद हफीज भी चलते बने, लेकिन बाबर आजम ने मोर्चा संभाले रखा और हारिस सोहेल के  साथ टीम को 49.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। आजम ने 101 और सोहेल ने 68 रन की पारी खेली। इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसके आधे खिलाड़ी 100 रन से पहले ही पैवेलियन लौट गए। हालांकि, कॉलिन डी ग्रैंडहोम (64) और जेम्स नीशाम (97) ने संभल कर खेलते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। पाक के लिए शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में तीन मेडन के साथ 28 रन देकर तीन विकेट झटके।

आलोचना कर लो, दुर्व्यवहार नहीं

बर्मिंघम। कप्तान सरफराज अहमद ने एक समर्थक के आपत्तिजनक शब्द कहने पर पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशंसकों से कहा है कि वे खिलाडि़यों से निजी तौर पर दुर्व्यवहार न करें। मैनचेस्टर में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों ने राष्ट्रीय टीम की काफी आलोचना की थी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सरफराज को इंग्लैंड के एक मॉल में अपने बेटे को गोद में उठाकर चलते हुए देखा गया। इस दौरान एक प्रशंसक उन्हें रोककर पूछता है कि वह मोटे क्यों दिख रहे हैं। उस फैन ने सरफराज की तुलना एक जानवर तक से कर दी थी। सरफराज ने कहा कि आलोचना करते हुए दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए। हमारे क्रिकेट के लिए हमारी आलोचना करो, लेकिन दुर्व्यवहार मत करो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App