शाही जलेब के साथ नबाही मेला शुरू

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

नबाही —उपमंडल सरकाघाट के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री माता नबाही देवी का चार दिवसीय मेला शुक्रवार को शुरू हो गया। मेले का आगाज स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने विधिवत रूप से नबाही माता की पूजा अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारियों की ओर से बतौर मुख्यातिथि पधारे स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर को माता की चुनरी भेंट करके सम्मानित किया गया। इसके बाद नबाही मंदिर से पूरे नबाही बाजार में पहली बार एक भव्य जलेब निकाली गई। जलेब में स्थानीय लोगों व महिलाओं ने भाग लिया। ऐतिहासिक मेले में स्थानीय व बाहरी राज्यों के व्यापारी पहुंच चुके हैं। व्यापारियों ने नबाही बाजार की सड़क के दोनों ओर अपनी दुकानें सजा दी हंै। मेले के पहले दिन भारी भीड़ रही, जिसके चलते पूरा दिन नबाही देवी के दर माथा टेकने वालों की खासी भीड़ लगी रही। इसके अलावा मेले में लोगांे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की टीम तैनात हो गई है। पुलिस की टीम मेले के अलग-अलग सेक्टर में पूरी चौकसी बरत रही है, ताकि मेले में किसी भी प्रकार का झगड़ा न हो। इस मौके पर डीएसपी सरकाघाट चंद्र पाल सिंह,  तहसीलदार हुसन चंद चौधरी, एसएचओ सतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष रूप लाल, रत्न, रूप लाल, सुपरिंटेंडेंट एसडीएम कार्यालय, जिला परिषद राज कुमार भारद्वाज, प्रधान मलका देवी, उपप्रधान रणजीत शर्मा, पंचायत सचिव विनोद कुमार, बीडीसी सदस्य तृप्ता देवी, पंचायत सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App