शिकारी देवी से हटाया प्लास्टिक

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

गोहर—प्रसिद्ध शक्तिपीठ शिकारी देवी में उपमंडलाधिकारी सराज के नेतृत्व में जंजेहली एडवेंचर टूरिज्म ऐसोेसिएशन के सदस्यों ने सफाई अभियान चलाते हुए शिकारी देवी और उसके आसपास की पहाडि़यों से कचरा हटाया। शिकारी देवी आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा चारों ओर गंदगी फैला दी गई थी, जिसे साफ करने की मुहीम तेज कर दी गई है। प्रशासन और शिकारी देवी मंदिर कमेटी की ओर से पार्किंग स्थल से लेकर मंदिर परिसर तक कूड़ादानों की व्यवस्था की गई है, परंतु लोगों के द्वारा फिर भी गंदगी भारी मात्रा में फैलाई गई है, जिस कारण देवी शिकारी की वादियों की गंदगी का ग्रहण लग रहा था और पर्यावरण भी प्रदूषित होने जा रहा था। इस पर प्रशासन ने कड़ा सांज्ञान लेते हुए स्थानीय संस्थाओं से एकदिवसिय स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की गई थी, जिसके फलस्वरूप जंजेहली एडवेंचर टूरिज्म ऐसोेसिएशन ने पहल करते हुए एक दिन का श्रमदान किया और एक क्विंटल से अधिक का कचरा जमा किया। एसडीएम थुनाग सुरेंद्र कुमार मोहन ने बताया कि शिकारी देवी में स्वच्छता को लेकर बहुत से प्रबंध किए गए हैं, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा गंदगी इधर-उधर फैलाई जा रही है। मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र से लगभग 12 बोरी कचरा, जिसमें प्लास्टिक की खाली बोतलें, कुरकुरों, बिस्कुट व कागज के लिफाफे आदी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी सफाई अभियान जारी रहेगा और इसके लिए सबका सहयोग लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App