शिक्षक महासंघ की बैठकें आज

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

पांवटा साहिब -अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला सिरमौर की बैठकें गुरुवार को पांवटा साहिब और नाहन में आयोजित की जाएंगी। इस बैठक में विशेषतौर पर संघ के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री पवन मिश्रा, प्रांत महामंत्री हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ विनोद सूद और प्रांत उपाध्यक्ष विजय कंवर मौजूद रहेंगे। पांवटा साहिब की बैठक प्रातः नौ बजे से पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह में आयोजित होगी, जिसमें शिलाई, पांवटा साहिब, श्रीरेणुकाजी विधानसभा खंड इकाइयों के पदाधिकारी भाग लेंगे। इसी प्रकार दोपहर 11 बजे से नाहन के बीआरसीसी भवन में बैठक होगी, जिसमें नाहन और पच्छाद विधानसभा खंड इकाइयों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रांत उपाध्यक्ष विजय कंवर ने बताया कि इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य 2019-20 सत्र हेतु सदस्यता अभियान एवं 15, 16 व 17 जून को भुंतर (कुल्लू) में अभ्यास वर्ग के बारे मंे चर्चा रहेगा। साथ ही अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन, चार व पांच जून को उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित बैठक के निर्णय बिंदुओं व प्रस्तावों की भी जानकारी दी जाएगी। मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्राथमिक शिक्षा संवर्ग, माध्यमिक शिक्षा संवर्ग व उच्च शिक्षा संवर्ग का अलग-अलग मांग प्रतिवेदन तैयार किया गया है, जिसमें हर वर्ग और हर प्रांत के शिक्षक बंधुओं की समस्याओं तथा शिक्षा जगत व वेतन विसंगतियों से जुड़ी सभी मांगों को सम्मिलित किया गया है। बैठक में सभी वर्गों के शिक्षक बंधुओं के साथ इन मांगों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और भारत भर में शिक्षा हित व शिक्षक हित से जुड़ी कोई मांग छूट गई हो तो उसे भी मांग पत्र में शामिल किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा जारी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रारूप पर भी विस्तार से विचार मंथन किया जाएगा। उचित विचार-विमर्श के बाद यदि कोई संशोधन या संवर्द्धन आवश्यक हो तो 25 जून को हर जिला व प्रांत की कार्यकारिणीयों में पारित प्रस्तावों को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा मानव संसाधन व विकास मंत्री भारत सरकार के समक्ष रखा जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App