शिखर से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 184 अंक टूटा

वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में नरमी के बीच घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली से मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 184.08 अंक टूटकर 40,083.54 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.90 अंक लुढ़ककर 12,021.65 अंक पर बंद हुआ।आईटी और टेक क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनियों के साथ ही ऑटो क्षेत्र की कंपनियों ने भी बाजार पर दबाव बनाया। सेंसेक्स 71.62 अंक टूटकर 40,196 अंक पर खुला। बिल्कुल आरंभ में ही 40,312.07 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद बाजार लाल निशान में उतर गया और फिर वापसी नहीं कर पाया। कारोबार की समाप्ति से पहले यह गत दिवस के मुकाबले 184.08 अंक यानी 0.46 प्रतिशत नीचे 40,083.54 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर लुढ़ककर और शेष 13 के बढ़त में बंद हुये। निफ्टी 35.90 अंक की गिरावट में 12,052.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च्तम स्तर 12,095.20 अंक और निचला स्तर 12,005.85 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 66.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत टूटकर 12,021.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 17 कंपनियां के शेयरों में तेजी और 31 में नरमी रही जबकि दो के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 0.22 प्रतिशत टूटकर 15,199.62 अंक पर और स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत फिसलकर 14,910.56 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,741 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,109 में लिवाली और 1,453 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 179 कंपनियों के शेयरों में टिकाव रहा।