शिमला में पारा चढ़ते ही बरसा अंबर

By: Jun 12th, 2019 12:07 am

ओलावृष्टि व बारिश से ठंडा हुआ शहर का मौसम, आसमान में घिरे बदरा दे गए लोगों को राहत

शिमला -हिल्सक्वीन शिमला अपने मौसमी मिजाज के लिए जानी जाती है। यहां पता नहीं चलता कि कब बारिश हो जाए या फिर ओले गिरने शुरू हो जाएं। ऐसा ही कुछ मंगलवार को भी हुआ जिसने यहां पर बाहर से आए लोगों के साथ स्थानीय लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई। शिमला का पारा जैसे ही 30 से ऊपर चढ़ा, आसमान में बदरा घिर आए। यह बादल बिन बरसे नहीं गुजरे बल्कि जमकर बरसे। शहर में शाम के समय जमकर ओले गिरे और बारिश हुई। मौसम विभाग ने यहां पर 8.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। शिमला का पारा मंगलवार को 30.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यहां लोग पिछले दो दिन से अत्यधिक गर्मी महसूस कर रहे थे। दो दिन से यहा उमस भरे मौसम ने जिस तरह से लोगों को परेशान कर रखा था उससे मंगलवार शाम को राहत पहुंची। शिमला ही नहीं बल्कि जिला शिमला में भी कई स्थानों पर बारिश व ओले गिरने की सूचना है। जिला के कई हिस्सों में दोपहर में ही बारिश लग गई थी। हालांकि बारिश हुई थोड़े समय के लिए परंतु इससे अत्यधिक गर्मी व उमस भरे मौसम से राहत मिल गई। शिमला व जिला के कई स्थानों पर अगले कुछ दिन तक मौसम यंू ही रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App