शिमला में बारिश ओलावृष्टि से राहत

By: Jun 12th, 2019 12:03 am

शिमलाः मंगलवार को बारिश से बचने के लिए छाता लिए मंजिल की ओर बढ़ते कदम

शिमला – प्रदेश में तपती गर्मी से आहत लोगों के लिए अब राजधानी शिमला में राहत मिलने लगी है। मंगलवार को दोपहर चार बज कर 30 मिनट पर शिमला में बारिश शुरू हुई, जिससे बढ़ती तापमान पर बे्रक भी लग गई। हालांकि मंगलवार को राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन दोपहर बाद हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद काफी राहत मिल गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शिमला, कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर सहित कुछ स्थानों पर बारिश हुई। बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी दी गई है। इसी तरह से 16 और 17 जून को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी हे। बताया गया कि प्रदेश में 23 जून के बाद मानसून की दस्तक हो सकती है। उससे पहले प्रदेश को तपती गर्मी से गुजरना पड़ेगा। प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में मंगलवार  को भी तापमान में गिरावट नहीं आई। ऊना का तापमान 44 पार ही रहा। यहां तक कि जिला किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिले में भी इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि इन क्षेत्रों में पर्यटक सैर का आनंद ले रहे हैं। किन्नौर में 24.7 और लाहुल के केलांग का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App