शिमला से आ रही बस में चरस के साथ दबोचा यात्री

नम्होल—नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत पुलिस ने 554 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा के प्रभारी मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी राजेश ठाकुर और आरक्षी मनीष ठाकुर की तीन सदस्यों वाली टीम ने चरस की सबसे बड़ी खेप पकड़ने करने में सफलता अर्जित की है। सोमवार शाम को साढ़े सात बजे के आसपास ब्रह्मपुखर में एनएच पर नाका लगाया हुआ था। इसी समय निगम की एक बस शिमला से बैजनाथ जा रही थी जब पुलिस ने इस बस को चैकिंग करने के लिए रोका तो सीट नंबर 32 पर बैठे मनोज कुमार पुत्र शेर सिंह गांव करोट जिला बिलासपुर के कब्जे से 554 ग्राम भांग (चरस) बरामद की गई।  इस पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बरामद की गई चरस भी अपने कब्जे मंे ले ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, पुलिस विभाग बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत मंे बख्शा नहीं जाएगा।