शियाह में आपदा प्रबंधन पर बांटा ज्ञान

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

भुंतर-जिला कुल्लू के आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को आपदाओं, इनके प्रभावों और आपदा नुकसान को कम करने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान आपदा जोखिम न्यूनीकरण की तकनीकों का प्रदर्शन गृह रक्षा विभाग के अधिकारियों व जवानों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन एनडीआरएफ  की टीम द्वारा किया गया। बता दें कि कुल्लू जिला के दौरे पर एनडीआरएफ  की विशेष टीम आई है और स्थानीय स्तर पर आपदा जोखिम प्रबंधन के वर्तमान हालात को जानने के लिए पहुंची है और साथ ही लोगों को आपदाओं  के जोखिम को कम करने के लिए जागरूक भी कर रही है। शियाह में आयोजित कायक्रम के दौरान एनडीआरएफ  के इंस्पेक्टर अजय शुक्ला, जितेश कुमार, अशोक कुमार और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कमल किशोर भंडारी ने लोगों को अहम जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने महर्षि जमदग्नि स्कूल शियाह के बच्चों के अलावा अध्यापकों को भी प्राकृतिक जोखिमों और आपदाओं जैसे भुकंप, बाढ़, दुर्घटनाओं और इनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शियाह के बच्चों को भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंझली पंचायत के महिला मंडलों व युवा मंडलों के पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। स्कूल प्रबंधन ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु टीम का आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App