शिवा कालेज में नाटी पर धमाल

By: Jun 2nd, 2019 12:10 am

घुमारवीं—शिवा बीएड कालेज घुमारवीं में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उच्च शिक्षा उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद कालेज के प्रधार्च डा. सुनील कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह, शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने कालेज में वर्षभर होने वाली शैक्षिक व गैर शैक्षिक गतिविधियों तथा उपलब्धियों की रिपोर्ट पढ़ी। उसके बाद कालेज के प्रशिक्षु अध्यापकों में से तमन्ना ने गीत, शिवांगी व सहेलियों द्वारा सामूहिक नृत्य, शिल्पा व सहेलियों के द्वारा पहाड़ी नाटी व कुमारी तमन्ना ने एकल नृत्य किया। मुख्यातिथि द्वारा कालेज के प्रदर्शन व उपलब्धियों की सराहना करते हुए स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया। संत राम मेमोरियल मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सत्र 2016-18 के दौरान प्रदेश विश्वविद्यालय में सातवां तथा कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अनामिका को प्रमाण पत्र, समृति चिन्ह व 2000 रुपए की राशि प्रदान की गई। प्रदेश विश्वविद्यालय में आठवां तथा कालेज में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कंचन वर्मा एवं प्रदेश विश्वविद्यालय में नौवां तथा कालेज में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रवीण कुमारी को क्रमशः 1500 रुपए, 1000 रुपए प्रमाण पत्र व समृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रदेश विश्वविद्यालय में सत्र 2017-19 के दौरान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्वाति गौतम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली स्मृति गौतम और संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रियका कुमारी, सुमित कुमार तथा अर्पणा को प्रमाण पत्र दिए। अंत में मुख्यातिथि ने गुणवता शिक्षा पर जोर देने की बात कही। शिवा ग्रुप के प्रबंधक ई पुरुषोत्तम शर्मा ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अध्यक्ष बीआर शर्मा, सचिव मधु शर्मा, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यलय के वरिष्ठ सहायक जगत पाल, प्राचार्य डा. सुनील शर्मा, राजीव शर्मा, रविकांत शर्मा, मनोज शर्मा, राज कुमार, राजपाल जगोता व सरोज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App