शिव स्वरूप मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा आज

बद्दी -महाराणा प्रताप कालोनी वार्ड नंबर दो बस स्टैंड बद्दी में स्थानीय कालोनी के लोगों के सहयोग से शिव स्वरूप मंदिर का निर्माण किया गया। इस प्राचीन मंदिर को बद्दी के बुजुर्ग शिव राम ठाकुर ने स्थापित किया था, लेकिन देखरेख के अभाव में मंदिर की हालत ठीक नहीं थी। स्थानीय लोगों ने एक कमेटी का निर्माण कर मनोज कौशल बंटू को अध्यक्ष बनाया और उसके बाद इस मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू किया। वर्तमान में मंदिर का नया स्वरूप तैयार हो गया है। मंदिर में पंडित मूल चंद शास्त्री कुराली वाले पांच पंडितों सहित नई लगने वाली मूर्तियों की विधिवत मंत्रोच्चारण से प्राण-प्रतिष्ठा करवा रहे हैं। 12 जून बुधवार को यहां पर विशाल यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन शाम पांच बजे से विशाल भंडारा शुरू होगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं बीबीएन कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान मनोज कौशल ने बताया कि 12 जून को ही भजन सम्राट रणवीर जी कुराली वाले शाम को मनमोहक भजन संध्या का आयोजन करेंगे। इससे पहले कल मंदिर स्थापना के चल रहे दौर के बीच स्थानीय महिलाओं ने बस स्टैंड से लेकर शिव स्वरुप मंदिर तक कलश यात्रा भी निकाली। मनोज कौशल ने बताया कि मंगलवार को पूरे बद्दी शहर की परिक्रमा की जाएगी और गाजे-बाजे से भोले की बारात निकाली गई।  उन्होंने पूरे बद्दी गांव को इस धार्मिक कार्य में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। इस अवसर पर तरक्की लाल कौशल, अमर चंद शक्ति, ध्यान सिंह ठाकुर, महेश कौशल, नीलम कौशल, शीला भारद्वाज, हंसराज ठाकुर, दीना नाथ कौशल, तुला राम ठाकुर, भगत माडू राम ठाकुर, एकता सिंह, कांता कौशल, भोली देवी, गोल्डी राजनवाल, हर्ष सहित कई शिव भगत उपस्थित थे।