शूलिनी हाफ  मैराथन में कल्पना परमार बनी चैंपियन

सोलन—सोलन शहर के डीपीएस स्कूल में रविवार को शूलिनी हाफ  मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के धावकों ने भी भाग लिया। तीन वर्गों में हुई इस मैराथन में धावकों ने 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर व पांच किलोमीटर में भाग लिया। शूलिनी हाफ  मैराथन (21 किलोमीटर) की दौड़ डीपीएस ग्राउंड से सुबह 5ः30 बजे शुरू हुई। इस हाफ  मैराथन को डीपीएस स्कूल के निदेशक टिकम सिंह पंवर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके 30 मिनट बाद 10 किलोमीटर और उसके बाद पांच किलोमीटर रेस के धावकों को रवाना किया गया। 10 और पांच किलोमीटर की दौड़ में डीपीएस स्कूल के छात्रों में भी भाग लिया। शूलिनी हाफ  मैराथन में 21 किलोमीटर पुरुष वर्ग में यूपी के 18 वर्षीय युवा दीपक चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया। शूलिनी हाफ मैराथन के महिला वर्ग में सोलन की इंटरनेशनल रनर कल्पना परमार विजेता बनी, जबकि चंडीगढ़ की रनर मानसी दूसरे स्थान पर रही। डीपीएस स्कूल के निदेशक टिकम सिंह ने विजेताओं को मेडल प्रदान किए। इस दौड़ में चंडीगढ़ डिस्टेंस रनर (सीडीआर) के धावक गिरिश वर्मा, शैली शर्मा, नरेंद्र, मानसी समेत अन्य धावकों ने भी भाग लिया। इस मौके पर डीपीएस स्कूल का समस्त स्टाफ  मौजूद रहा।