शेयर बाजार में दिखा मिलाजुला रुख, तेजी से खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (बीएसई) 55.64 अंक (0.14 प्रतिशत) की तेजी के साथ 39,797 अंक पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज केसंवेदी सूचकांक निफ्टी (एनएसई) ने 3.95 अंक 0.03 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 11,910 पर कारोबार की शुरुआत कीकारोबार खुलने के साथ सेंसेक्स पर 11 कंपनियों के शेयरों में लिवाली जबकि 20 कंपनियों के शेयर में बिकवाली चल रही थी। वहीं बात करें निफ्टी की तो यहां 17 शेयर हरे जबकि 32 शेयर लाल रंग के निशान के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं 1 में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था। बीएसई पर जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई उनमें पावरग्रिड (1.26 फीसदी), यस बैंक (1.24 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (1.10 फीसदी), मारुति (0.58 फीसदी), ओएनजीसी (0.50 फीसदी), एचडीएफसी (0.47 फीसदी), एनटीपीसी (0.37 फीसदी), बजाज फाइनैंस (0.36 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलिवर (0.32 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.27 फीसदी) और टाटा स्टीट (0.02 फीसदी) शामिल हैं। वहां टाटा मोटर्स डीवीआर (1.39 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.20 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.78 फीसदी), कोटक बैंक (0.72 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.68 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.55 फीसदी), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (0.54 फीसदी), सनफार्मा (0.48 फीसदी) और रिलायंस (0.46 फीसदी) के शेयरों में गिरावट देखी गई। निफ्टी पर गेल (1.07 फीसदी), यस बैंक (0.94 फीसदी), पावर ग्रिड (0.88 फीसदी), यूपीएल (0.80 फीसदी) और मारुति (0.65 फीसदी) के शेयरों में कारोबार खुलने के साथ तेजी देखी गई। बात करें उन शेयरों की जिनमें गिरावट देखी गई, उनमें इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (1.06 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.00 फीसदी), ग्रासिम (0.93 फीसदी), डॉक्टर रेड्डी (0.87 फीसदी) और बीपीसीएल (0.84 फीसदी) शामिल हैं। सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक बात करें तो सेंसेक्स 92.17 अंक गिरकर 39649.19 पर जबकि निफ्टी 36.70 अंक गिरकर 11,877.35 पर कारोबार कर रहा था।