शौचालय-पानी को तरस रहा कार बाजार

By: Jun 25th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ में कार डीलरों ने नगर निगम से उठाई जायज सुविधाएं देने की मांग

मनीमाजरा -चंडीगढ़ नगर निगम को हफ्ते की लाखों रुपए की इनकम देने वाले कार बाजार की स्थिति काफी दयनीय है। नगर निगम कार डीलरों से प्रत्येक सप्ताह लगभग कई लाखों रुपए फीस के रूप में इकट्ठा करता है। इसके बदले कार डीलरों की शौचालय, पानी-पीने की व्यवस्था जैसी बेसिक आवश्यकता भी पूरी नहीं होती हैं। इस बाजार में प्रत्येक रविवार कई सैकड़ों गाडि़यां सेल परचेस के लिए आती है और पूरा दिन इस क्षेत्र में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।दूर-दराज से आए लोग शौचालय एवं पानी के लिए तरसते रहते हैं। ऐसी अवस्था में लोग खुले में ही मजबूरन शौच करते हैं, जिस कारण इस क्षेत्र में काफी गंदगी फैलती है। कार डीलरों का कहना है कि इस समस्या संबंधी वह विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं निकला। मनीमाजरा कार बाजार में निगम की तरफ  से व्यवस्था होने के कारण कार डीलरों में भारी रोष है।डीलरों का कहना है कि जब हम नगर निगम को लाखों रुपए सप्ताह के फीस के रूप में देते हैं, तो निगम का भी फर्ज बनता है कि वह कार डीलरों को बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।कार डीलर एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन रूपेंद्र, कर्म सिंह ने कहा कि हम नगर निगम के साथ हर प्रकार के सहयोग करने के लिए तैयार हैं, परंतु वे चाहते हैं कि नगर निगम की तरफ  से कार बाजार में अस्थाई शौचालय एवं पानी की व्यवस्था की जाए, ताकि दूरदराज से आने वाले कार ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा है कि कार बाजार में लोग कारें खरीदने के लिए रोजाना आते हैं। इस दौरान उन्हें जायज सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ता हैं। उन्होंने नगर निगम चंडीगढ़ से मांग की है कि वे कार बाजार को जायज सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, जिससे की बाजार में आने वाले लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़ सके। उन्होंने कहा कि शौचालयों के निर्माण से शहर में सफाई व्यवस्था को भी बनाए रखने में मदद मिलेगी और इसके अलावा कार बाजार को एक नया रूप भी मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App