श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर पलटी

चालक के नियंत्रण खोने से थानाकलां गोशाला के पास पेश आया हादसा

बंगाणा—ऊना-हमीरपुर मुख्य एक्सप्रेस हाई-वे पर थानाकलां गोशाला के समीप एक तीखे मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैम्पो ट्रैवलर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलांे को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहंुचाया गया। पुलिस ने मामले को लेकर जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार यूपी राज्य के श्रद्धालु माता वैष्णो देवी में शीश नवाने के बाद ज्वालाजी माता रानी के दरबार में पहंुचे थे। जहां पर शीश नवाने के बाद माता नयनादेवी के लिए जा रहे थे। सोमवार सायं करीब पांच बजे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैम्पो ट्रैवलर ज्वालाजी से वाया ऊना नयनादेवी जा रही थी। इस दौरान थानाकलां गोशाला के समीप एक तीखे मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में हुए घायलों उमा देवी, लाल किशोर, पुषपिंद्र, निर्मला सभी निवासी अलीगढ़ (यूपी) को उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहंुचाया गया। जबकि अन्य का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर दिया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर जांच आरंभ कर दी है।