श्रीआनंदपुर साहिब में डाक्टर हड़ताल पर, मरीज परेशान

By: Jun 18th, 2019 12:01 am

श्रीआनंदपुर साहिब -श्रीआनंदपुर साहिब में इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के बुलावे पर समूह निजी डाक्टरों और सरकारी डाक्टरों ने एमर्जेंसी सेवाओं को छोड़कर मुकम्मल हड़ताल की। उन्होंने एसडीएम श्रीआनंदपुर साहिब को मांग पत्र सौंपते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि वह कानून बनाकर देशभर के डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। डाक्टरों द्वारा अपने कामकाज को सुचारू ढंग से चलाने के लिए और कामकाज के दौरान उनके साथ घट रही हिंसक घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार से विशेष कानून बनाने की मांग भी की गई। उधर, डाक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को बहुत मुश्किलों  का सामना करना पड़ा और उन्हें बिना इलाज के घर वापस जाना पड़ा। हड़ताली डाक्टरों में डा. पीजेएस कंग, डा.आनंद, डा. रणवीर सिंह, डा.नवनीत, डा.टीवी सिंह, डा.अमरेंदर सिंह,डा.भरत जसवाल, डा.सारिका जसवाल, डा.राजेश, डा.एचएस कोहली, डा.सविता कोहली, डा.मनमोहन सिंह, डा. विनीता घई, डा.भाटिया, डा.सविंदर कौर, डा.आशुतोष शर्मा ,डा.आशीष सिंगला व डा.मनीष आदि हाजिर थे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App