श्रीकेसगढ़ साहिब में आग का तांडव

By: Jun 8th, 2019 12:01 am

नयना देवी/बस्सी -श्रीआनंदपुर साहिब के तख्त श्री केसगढ़ साहिब के सामने बाजार में शुक्रवार को भीषण अग्निकांड से 70 के करीब दुकानें और 10 गाडि़यां जलकर राख हो गईं। अग्निकांड से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि इससे जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसा बिजली की तारों में शॉर्ट-सर्किट के कारण हुआ। बिजली के तारों से निकली चिंगारी की चपेट में एक ढाबे में रखा गैस सिलेंडर आ गया। सिलेंडर में आग लगने से इसमें जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आग इतनी भीषण हो गई कि हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इससे लोग कुछ कर पाते उससे पहले ही आग ने पूरी मार्केट को चपेट में ले लिया। सूचना पाकर नंगल बीबीएमबी की फायर ब्रिगेड की दो और थर्मल प्लांट रोपड़ की एक फायर ब्रिगेड गाड़ी आग को बुझाने में जुट गई। घंटों की मशक्कत के बाद करीब साढ़े सात बजे आग पर काबू पाया जा सका। इसमें गुरुघर के नीचे बने अजायब घर को भी भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, इस भीष अग्निकांड के बाद आधिकारियों के साथ विधानसभा स्पीकर केपी सिंह राणा ने नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने सरकार को रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App