श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में रौपे पौधे

श्रीआनंदपुर साहिब – स्थानीय श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में जियोलॉजी विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, जिसमें सिंह साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंह द्वारा कालेज में पौधे लगाए गए। इस मौके उन्होंने कहा कि आज का वातावरण बहुत ही दूषित हो चुका है। इसकी संभाल करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पेड़ों की कटाई करता जा रहा है, जिसके आने वाले भविष्य में बहुत ही बुरे परिणाम सामने आएंगे। कालेज के प्रिंसीपल डा. जसवीर सिंह ने सिंह साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंह का कालेज पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. देवेंद्र सिंह, डा. अमनदीप कौर, प्रो. सुखविंदर सिंह, प्रो. गुरप्रीत सिंह, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. सुखदेव सिंह, प्रो. लखबीर कौर, प्रो. सतवीर कौर, प्रेम सिंह,  सुखदेव सिंह,  गुरदेव और विद्यार्थी हाजिर थे।