श्रीराम गोपाल मंदिर की जमीन से काटे खैर

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

ठाकुरद्वारा—डमटाल श्रीराम गोपाल मंदिर की सरकारी भूमि पर वनकाटुओं ने खुलेआम दो दर्जनों खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला डाली, जिस पर मंदिर प्रशासन के सामने यह मामला आने से मंदिर प्रशासन ने आनन-फानन में डमटाल पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। यह सब मंदिर प्रशासन की नाक तले हो गया, लेकिन मंदिर प्रशासन को खबर तक नहीं लगी। यह पहली बार नहीं कि मंदिर की भूमि पर वनकाटुओं ने कुल्हाड़ी चलाई है। यहां आए दिन मंदिर की भूमि पर अवैध कटान और अवैध खनन को सरेआम अंजाम दिया जाता है।  डमटाल मंदिर में तहसीलदार से लेकर गार्ड तक दर्जनों सरकारी अमला बैठा है। इसके विपरीत अवैध कटान मंदिर की भूमि पर सरेआम होता है, जो कि प्रशासन की पकड़ में नहीं है। मंगलवार को जब मंदिर की भूमि पर दर्जनों खैर के पेड़ों के अवैध कटान की सूचना मंदिर प्रशासन को मिली, तो प्रशासन ने आनन-फानन में डमटाल पुलिस थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करवा डाली और अपना पल्ला झाड़ डाला। डमटाल पुलिस थाना के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मंदिर की भूमि पर खैर के पेड़ों के अवैध कटान को लेकर मंदिर प्रशासन की तरफ  से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस जल्द ही वनकाटुओं तक पहुंचकर आरोपियों को सलाखों के पीछे करेगी। मंदिर उपयुक्त एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन ने बताया कि मंदिर की भूमि पर हुए अवैध कटान की सूचना मिलने पर मौका पर तहसीलदार मंदिर को टीम सहित भेजा गया है।

अवैध कटान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

जिलाधीश कांगड़ा और मंदिर आयुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि डमटाल के श्रीराम गोपाल मंदिर की भूमि पर हुए अवैध कटान को प्रशासन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और आरोपियों के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App