श्रीरेणुकाजी से बैरंग लौट रहे पर्यटक 

होटल के रेस्तरां में रेनोवेशन का काम छेड़ने से टूरिस्ट पीक सीजन में भी पर्यटकों को करना पड़ रहा असुविधाओं का सामना

श्रीरेणुकाजी -हिमाचल प्रदेश टूरिज्म के एकमात्र श्रीरेणुकाजी होटल में टूरिस्ट के पीक सीजन में होटल के रेस्तरां का रेनोवेशन का काम शुरू करवा दिया गया है, जिससे पीक सीजन मंे बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों का यहां भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरी भारत के प्रमुख धार्मिक पर्यटक स्थल श्रीरेणुकाजी में प्रतिवर्ष दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड इत्यादि से सैकड़ों की संख्या में पर्यटक हिमाचल की सैरगाह की ओर प्रतिवर्ष रुख करते हैं। वहीं जिला सिरमौर के प्रमुख पर्यटन स्थल श्रीरेणुकाजी में प्रतिवर्ष पर्यटक हजारों की संख्या मंे पहुंचते हैं। यहां टूरिज्म निगम का एकमात्र होटल रेणुकाजी है जो कि पर्यटकों को सुविधाएं देता है, मगर इस मर्तबा यहां से पर्यटक निराश लौट रहे हैं। चूंकि ऐन पीक सीजन मंे पर्यटन निगम ने यहां पर रेस्तरां का रेनोवेशन का कार्य शुरू कर दिया है, जिसके चलते पर्यटकों को यहां भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। चंडीगढ़ से आए गुरप्रीत, सिमरन, देहरादून से आए आशीष, प्रतीक, निशी, दिल्ली के राहुल एवं सिमी ने बताया कि रेणुकाजी का नाम सुनकर यहां घूमने पहुंचे हैं, मगर होटल के नाम पर यहां पर केवल हिमाचल टूरिज्म का होटल है, मगर यहां ठहराव की जहां आक्यूपेंसी फुल बताई गई है। वहीं रेस्तरां मंे भी इन दिनों रेनोवेशन का काम शुरू करने से उन्हंे खाली लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि ऐसे पीक सीजन मंे यह कार्य ऑफ सीजन के लिए टल भी सकता था, जिससे अब असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उधर, इस संबंध में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक कुमद सिंह ने बताया कि रेणुकाजी होटल के रेस्तरां की काफी समय से रेनोवेशन नहीं हो पाया था, जिसके चलते कुछ दिनों के लिए मरम्मत के लिए रेस्तरां को दूसरे हाल मंे शिफ्ट कर दिया गया है। जहां पर्यटकों को सभी तरह की सेवाएं दी जा रही हैं।