श्रीलंका में छह माह बाद होगा राष्ट्रपति चुनाव मैत्रिपाला सिरिसेना ने भारत में दिए थे संकेत

By: Jun 3rd, 2019 12:02 am

कोलंबो। श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव 15 नवंबर से सात दिसंबर के बीच होगा। चुनाव आयोग के प्रमुख महिंदा देशप्रिय ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक चुनाव मौजूदा राष्ट्रपति के कार्यकाल से एक माह पहले होना चाहिए। अगले राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों के संबंध में संवैधानिक प्रावधानों पर देशप्रिय का यह स्पष्टीकरण तब आया है, जब राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने पिछले सप्ताह भारत में संवाददाताओं से कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव संभवतः सात दिसंबर को होगा। सिरिसेना बीते सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह के लिए भारत दौरे पर थे, जिसमें बिम्सटेक देशों के राष्ट्रप्रमुखों को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। श्रीलंका बिम्सटेक का सदस्य होने के साथ-साथ भारत का पड़ोसी भी है और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक व द्विपक्षीय संबंध काफी गहरे हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति के तौर पर सिरिसेना का पांच साल का कार्यकाल आठ जनवरी, 2020 को समाप्त हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App