संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

आनी—आनी के रानी बेहड़ा मेला मैदान में शुरू हुई सरस्वती विद्या मंदिर की तीसरी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में आनी संकुल के आठ स्कूलों के लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर बीडीसी सदस्य गोयला आजाद ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल प्रबंधन की ओर से चंद्रा देवी ने उन्हें शाल व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यातिथि गोयला आजाद ने इस मौके अपने संबोधन में खेल विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार से भी नवाजा और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से पांच हजार रुपए की राशि प्रदान की। मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेकृष्ण शर्मा ने अपने संबोधन में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल  आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। हिमाचल शिक्षा समिति के जिला उपाध्यक्ष डा. चमन ठाकुर ने शिक्षा जीवन मे खेलों के महत्त्व पर प्रकाश डाला और गुणात्मक व संस्कारवान शिक्षा में विद्या भारती के योगदान को अहम बताया। कार्यक्रम में मंच का संचालन निथर एसवीएम स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमपाल तथा डूडू राम ने किया। इस मौके पर मुख्यातिथि गोयला आजाद के साथ अराजपत्रित कर्मचारी,संघ के उपाध्यक्ष अनंतराम आजाद, भाजपा नेता नूर दास ठाकुर, भगवान दास मदन शर्मा,  शिक्षा समिति के जिला उपाध्यक्ष डा. चमन ठाकुर, ग्रामीण शिक्षा समिति के अध्यक्ष रोशन लाल गोस्वामी, प्रबंधक बीड़ी शर्मा, सोहनी राम राठ, प्रतिमा सुमन, चंद्रा देवी, ममता आजाद, राधेकृष्ण शर्मा, किरण,  प्रकाश व सत्या ठाकुर, शादीलाल, लीला, मीरा शर्मा, सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App