संगड़ाह में कई बाइकर्ज बेलगाम हैं..

By: Jun 10th, 2019 12:10 am

संगड़ाह—उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में रविवार को दूसरे दिन भी हरियाणा व पंजाब आदि पड़ोसी राज्यों के तीन दर्जन के करीब बाइकर्स बिना हेल्मेट व ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करते नजर आए। इनमें से कुछ ट्रिपल राइडिंग करते तथा मोबाइल पर लाइव वीडियो बनाते भी नजर आए। शनिवार को ग्रुप मे चल रहे दोपहिया वाहन सवारों पर हालांकि कस्बे में कार्रवाई होती नहीं दिखीए मगर रविवार को ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा इस बारे खबर प्रकाशित किए जाने व इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद पुलिस हरकत में दिखी। बाद दोपहर दो बजे से सायं खबर लिखे जाने तक 11 बाइकर्स के चालान किए जा चुके थे, जबकि गलत पार्किंग के लिए भी एक चालान हो चुका था। इनमें से अधिकतर के चालान हेल्मेट न पहनने के लिए किए गए। गौरतलब है किए क्षेत्र में विकेंड अथवा छुट्टी के दिन काफी संख्या में पड़ोसी राज्यों से सैलानी पहुंचते हैं तथा इनमंे कम खर्च पर सैर-सपाटा अथवा मौज-मस्ती करने वाले बाइकर की तादाद दर्जनों में रहती है। कुछ पुलिसकर्मियों के अनुसार यहां ट्रैफिक विंग न होने अथवा स्टाफ की कमी के चलते बार-बार चालान करने में दिक्कत रहती है तथा शनिवार को भी थाना क्षेत्र में तीन चालान हुए। थाना प्रभारी व डीएसपी संगड़ाह के अनुसार रविवार को वाहन अधिनियम के तहत दर्जन भर चालान किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App