संगड़ाह स्कूल को मिला राज्य स्तरीय इन्वायरमेंट लीडरशिप अवार्ड

By: Jun 7th, 2019 12:10 am

संगड़ाह—पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए आदर्श विद्यालय संगड़ाह के ईको क्लब को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा राज्य स्तरीय इन्वायरमेंट लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया। राज्य पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा जजुराना ईको क्लब संगड़ाह की प्रभारी एवं विज्ञान अध्यापिका ललिता चौहान को शॉल व टोपी के अलावा 50 हजार का चैक भेंट कर पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के गृह नगर की उक्त पाठशाला गत वर्ष वैज्ञानिक सर्वे रिपोर्ट में प्रदेश भर में प्रथम रह चुकी है। पाठशाला को पर्यावरण जागरूकता व संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उक्त इनाम से नवाजा गया। गौरतलब है कि पर्यावरण जागरूकता के लिए नियमित रूप से रैलियां व छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने वाले आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए स्कूल परिसर में वर्मी कंपोस्ट पिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, किचन गार्डन तथा ड्रिप इरिगेशन इकाई जैसी व्यवस्थाएं भी की गई हैं। इराज्य स्तरीय पुरस्कार के अलावा बुधवार को ही आदर्श विद्यालय संगड़ाह के ईको क्लब को जिला स्तर पर भी उत्कृष्ट ईको क्लब के रूप में सम्मानित किया गया। पाठशाला की विज्ञान अध्यापिका एवं ईको क्लब प्रभारी ललिता चौहान के अलावा शिमला में पीटर हॉफ में बुधवार को पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की कार्यालय अधीक्षक आशा चौहान तथा ईको क्लब के छात्र सदस्य निकिता, बबीता, विजेंद्र व पवन आदि भी मौजूद रहे। राज्य विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक शालू परमार, एसएमसी अध्यक्ष हीरा पाल शर्मा तथा किंकरी देवी पार्क समिति अध्यक्ष विजय आजाद आदि द्वारा इको क्लब संगड़ाह को एन्वायरमेंट लीडरशिप अवार्ड मिलने पर खुशी जताई गई। उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय के इको क्लब से जुड़े छात्र व शिक्षक राज्य स्तरीय पर्यावरण पुरस्कार से काफी उत्साहित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App