संजय बतरा को लघु उद्योग भारती बद्दी की कमान

बद्दी—उद्योगपति संजय बतरा को लघु उद्योग भारती बद्दी का दोबारा अध्यक्ष चुना गया है, बद्दी मे आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके अलावा अशोक राणा को कार्यकारी अध्यक्ष, मोहिंद्र सिंह चौधरी व सतपाल जस्सल को उपाध्यक्ष, हेमंत कौशल को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। द्विवार्षिक अधिवेशन संरक्षक एम. पी शर्मा की अध्यक्षता में हुआ इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल व महामंत्री विकास सेठ बतौर मुख्य अतिथि व  पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक हरिराम धीमान विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर स्थानीय उद्यमी चिरंजीव ठाकुर को लघु उद्योग भारती फार्मा विंग का आगामी दो साल के लिए राज्य संयोजक नियुक्त किया गया। जबकि बददी के आलोक सिंह को प्रदेश संयुक्त सचिव होगे। लघु उद्योग भारती बद्दी के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय बतरा ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी सौपी गई है उसका वह पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेगे। राज्याध्यक्ष राजीव कंसल ने कहा कि अगस्त में लघु उद्योग भारती की रजत जयंती वर्ष है , रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर नागपुर में समेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश की हर इकाई से 10 सदस्य समेलन मे हिस्सा लेगे। अधिवेशन के दौरान लघु उद्योग भारती बददी इकाई ने दिल्ली में बन रहे संगठन के केंद्रीय कार्यालय के लिए एक लाख रुपये का चैक प्रदेश महामंत्री विकास सेठ को सौंपा। इस मौके पर राज्य वरिष्ठ उपप्रधान नेत्र प्रकाश कौशिक, वरिष्ठ प्रबंधक हरिराम धीमान फार्मा विंग के प्रदेश संयोजक चिरंजीव ठाकुर,  प्रदेश संरक्षक विनोद खन्ना, एमपी शर्मा, अनिल मलिक, संजय शर्मा, हेमराज चौधरी, प्रदीप गुप्ता, वी के उप्पल, सपताल जस्सल व  किशोर ठाकुर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।