संजौली पहले, कोटशेरा रहा दूसरे स्थान पर

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

 ठियोग —राजकीय महाविद्यालय ठियोग में 10 दिवसीय एनसीसी शिविर का विधिवत रूप से समापन हो गया है। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश से 4 कालेज के अलावा 33 स्कूलों के 500 से अधिक जिसमें प्रदेशभर से 327 छात्र व 187 छात्राओं ने भाग लिया।  प्रशिक्षण के दौरान इन कैडेट्स को सेना के अधिकारियों व एनसीसी अधिकारियों की ओर से कई प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें शारीरिक व्यायाम के अलावा अनुशासन आपदाओं के समय लोगों की सहायता के साथ-साथ उन्हें जैस गांव के निकट फायरिंग रेंज में हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी प्रतिदिन अलग-अलग बैच में दिया गया।  इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य अनुपमा गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कैडेट्स को छात्रावास में ठहराया गया था और इनके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। शिविर के समापन अवसर पर ब्रिगेडियर जोशी के अलावा एसडीएम ठियोग एमडी शर्मा ने भी विशेष रूप से शिरकत की। यह शिविर कर्नल एसएस सिनसिनवार सेना मेडल की देखरेख में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट को सम्मानित किया गया और इस अवसर पर विशेष तौर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी मुख्य आकर्षण रहा। 10 दिनों तक चली खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो में ठियोग पहले स्थान पर जबकि संजौली दूसरे स्थान पर रहा।  बास्केटबॉल में कोटशेरा पहले स्थान पर जबकि संजौली दूसरे स्थान पर रहा।  वालीबाल में संजौली पहले स्थान पर जबकि कोटशेरा दूसरे स्थान पर रहा।  शूटिंग कंपटीशन में संजौली के तनुज कुमार पहले स्थान पर जबकि सुन्नी के कुलविंदर सिंह दूसरे स्थान पर रहे।  छात्रा वर्ग में सुन्नी की तनुजा पहले स्थान पर जबकि भावना दूसरे स्थान पर रही।  इसके अलावा शूटिंग कंपटीशन में रूट्स कंट्री स्कूल बाघी कोटखाई के आयुष ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि बीसीएस शिमला के जसदीप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  इस अवसर पर माउंट शिवालिक की कंचन ने पहला स्थान हलोग धामी की छात्रा एकता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  इनके अलावा ड्रिल कंपटीशन में रूट्स कंट्री स्कूल बाघी के साहिल ने पहला स्थान जबकि आरएमएस चायल के अनुराग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  इनके अलावा ग्रुप डांस में सुन्नी ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि संजौली दूसरे स्थान पर कोटशेरा तीसरे स्थान पर ठियोग चौथे स्थान पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App