संतोषगढ़ के गणपति जिम में नशे पर चोट

संतोषगढ़—नगर परिषद संतोषगढ़ के अग्रणी संस्थान गणपति जिम में एक चोट नशे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणपति जिम के मैनेजिंग डायरेक्ट दलीप सिंह डोजी ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भारत के मशहूर बॉडी बिल्डर सतनाम खाटरा ने शिरकत की। सतनाम खाटरा का संतोखगढ़ नगर में पहुंचते ही डोल नगाड़ों व फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। सतनाम खाटरा के साथ नगर के लोगों व युवाओं की सेल्फी व फोटो खिंचवाने के लिए भारी भीड़ लग गई। खाटरा ने गणपति जिम में पहुंचे युवाओं व लोगों से कहा कि आज के युग में भारत देश का युवा नशे की तरफ बढ़ता जा रहा है। देश व प्रदेश की सरकारंे समय-समय नशे से दूर रहने के लिए बड़े बड़े कार्यकमों का आयोजन करती है, लेकिन अभी भी बहुत से लोग नशे की चपेट में आ चुके हंै और जिनको नशे से निकालना हम युवाओं का फर्ज के साथ साथ जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि जितना समय युवा नशे में लगाता है उनता समय जिम में अपनी बॉडी फिटनेस के लिए लगाया जाए तो बेहतर होगा उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया और सही प्रकार के प्रोटीन यूज करने को भी प्रेरित किया। गौरतलब है कि सतनाम खाटरा को हाल ही में दिल्ली में हुई प्रतियोगिता में भारत बिग आर्म के अवार्ड से नबाजा जा चुका है।  वही इस मौके पर गणपति जिम के डायरेक्टर दलीप डोजी ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए टिप्स देकर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि सतनाम खाटरा को गणपति जिम की ओर से स्मृति चिन्ह से भी नवाजा गया। इस अवसर पर समाजसेवी आशु पुरी, संजू, अवी, गुर्शन, वेकु, शैंटी, सूरज सैणी, नवज्योति यूथ वेलफेयर से नवीन कुमार, उपप्रधान सुरेश कुमार, विक्की पुरी, टिंकू, गोपी, कुनाल गौतम, हिमांशु, कैलाश, कुलदीप, लाडी सहगल, चंदू, लक्की राणा, दिनेश राणा, विककी, हरदीप, अमन सिंह, विशाल, सुमित, ऋषि, अंकित कौशल, चंदन  सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।