संदिग्ध-सुनसान इलाकों में बढ़ाओ गश्त

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पुलिस संदिग्ध व सुनसान इलाकों में गश्त तेज करें, जिससे नशे पर विराम तथा क्राइम पर रोक लग सके।  विधायक ने यह बात डीएसपी घुमारवीं तथा एसएचओ घुमारवीं व एसएचओ भराड़ी सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आयोजित बैठक में कही। विधायक ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। युवा पीढ़ी को नशे के गर्त से बचाने के लिए संदिग्ध तथा एकांत इलाकों में पुलिस को गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है। अधिकांश अपराध नशे में डूबे लोग अंजाम देते हैं। नशे में फंसा व्यक्ति परिवार व समाज के लिए घातक है। नशे को पनपने से पहले ही रोक देना चाहिए। स्कूल, कालेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों के नजदीक पुलिस अपनी नजरें तेज रखे, ताकि कोई भी शरारती आपराधिक किस्म का व्यक्ति अपने मंसूबों में कामयाब न हो सके। नशे पर रोकथाम लगने पर अपराध पर भी लग जाएगा। विधायक ने कहा कि नशेड़ी टाइप का व्यक्ति एकांत स्थानों को अपना अड्डा बना लेता है, जहां पर उसे अपराध करने में आसानी हो सके। स्कूलों, कालेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले बच्चों पर ऐसे व्यक्तियों की विशेष नजर रहती है। संदिग्ध व्यक्तियों पर भी पुलिस विशेष नजर रखे। युवा देश का भविष्य है। नशे के गर्त में फंसते जा रहे युवा को बचाना सबका फर्ज है। विधायक ने कहा कि बढ़ते जा रहे नशे के मकड़जाल को रोकने के लिए सरकार हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस को संदिग्ध इलाकों व एकांत स्थानों की गश्त में तेजी लाएं, जिससे किसी भी क्षेत्र में नशा पनप न सके। इस मौके पर डीएसपी राजेंद्र जसवाल व घुमारवीं थाना के एसएचओ राकेश राय सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App