संसद के केन्द्रीय कक्ष में दिखा बड़े राजनीतिक बदलाव का दृश्य

By: Jun 20th, 2019 3:59 pm

नयी दिल्ली-सत्रहवीं लोकसभा के गठन एवं नयी सरकार के काम संभालने के बाद संसद के पहले सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद के अभिभाषण के दौरान संसद के केन्द्रीय कक्ष में देश में बड़े राजनीतिक बदलाव का दृश्य दिखायी दिया। राष्ट्रपति श्री कोविंद 11 बजे संसद भवन पहुंचे जहां उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उनकी अगवानी की। लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव भी मौजूद थीं। बुधवार को अध्यक्ष चुने गये श्री बिड़ला काले रंग का बंद गला सूट पहन कर आये थे। सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राज्यसभा में नेता सदन थावरचंद गहलोत और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आज़ाद बैठे थे जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अपनी मां एवं कांग्रेस संसदीय दल की नेता श्रीमती सोनिया गांधी के साथ एक सीट पर बैठे थे और वे पूरे भाषण के दौरान वह ज्यादातर समय मोबाइल पर व्यस्त देखे गये। कुछ समय वह अपनी मां से भी बात करते नज़र आये। राष्ट्रपति ने करीब एक घंटे के अभिभाषण के दौरान केवल एक बार बीच में पानी पीया। राष्ट्रपति ने जब अभिभाषण में उड़ी एवं पुलवामा के आतंकवादी हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक का उल्लेख किया तो सदस्यों ने बहुत देर तक मेजें थपथपाकर इसका स्वागत किया। सरकार की कुछ अन्य उपलब्धियों पर भी मेज़ें थपथपायीं गयीं।केन्द्रीय कक्ष में अगली पंक्ति में बैठे नेताओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेस के केशव राव प्रमुख थे।
भोपाल से निर्वाचित साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर गलियारे में रखी गयीं कुर्सियों पर बैठीं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App