संसद में पीएम पर विवादित बोल

By: Jun 25th, 2019 12:09 am

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन की टिप्पणी पर हंगामा, मांगनी पड़ी माफी

नई दिल्ली -लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विवादित टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा मच गया। बीजेपी सांसद और मंत्री प्रताप चंद सारंगी ने कहा था कि अटल जी ने इंदिरा की तारीफ की थी कि कांग्रेस को मोदी से क्या परेशानी है। इसके जवाब में उनके बाद बोलने आए सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने विवादित टिप्पणी कर दी। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विवेकानंद और पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना के संदर्भ में कहा कि कहां मां गंगा और कहां गंदी नाली। दरअसल भाजपा ने लोकसभा में पहले ये आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने तो एक समय में ‘इंदिरा इज इंडिया’ जैसा मौहाल बना दिया था। इसका जवाब देते हुए चौधरी मर्यादा ही लांघ दी और पीएम मोदी के लिए गंदी नाली जैसे गंदे शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने इंदिरा गांधी को मां गंगा की तरह और पीएम मोदी को गंदी नाली की तरह बताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारा और मुंह मत खुलवाओ। अधीर रंजन के इस बयान पर बीजेपी के सांसद भड़क गए और सदन में खूब शोर-शराबा हुआ।  हालांकि भारी हंगामे के बाद उनकी टिप्पणी को सदन से बाहर कर दिया गया। उधर, अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांग ली है। अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में अपनी टिप्पणी पर कहा कि यह गलतफहमी है, मैंने ‘नाली’ नहीं कहा, अगर पीएम इससे नाराज हैं तो मुझे खेद है। मेरा उन्हें चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। अगर पीएम इससे आहत हैं तो मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से माफी मांगूंगा। मेरा हिंदी अच्छी नहीं है, नाली से मेरा मतलब चैनल से है। उन्होंने इस बयान पर सफाई देते हुए यह भी कहा कि भाजपा के एक सांसद ने पीएम मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से उनके नामों में समानता के कारण की और उन्हें समान बताया। यह बंगाल की भावनाओं को आहत करता है। इसलिए मैंने कहा ‘तुम मुझे उकसा रहे हो, अगर आप ऐसा बोलेंगे तो मैं कहूंगा कि आप गंगा की तुलना नाली से कर रहे हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App