संस्कार ने नवाजे होनहार मेधावी

By: Jun 24th, 2019 12:10 am

घुमारवीं—घुमारवीं की अग्रणी संस्था संस्कार सोसायटी द्वारा रविवार को मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर मेधावियों को सम्मानित किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. बृज लाल ने की। संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी व शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी विशेष रूप से मौजूद रहे। समारोह में उन मेधावियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने उपमंडल के स्कूलों में प्रथम स्थान हासिल किया है। समारोह के मुख्यातिथि बंसल ने कहा कि सभी बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में जानना होगा। संस्कार संस्था बखूबी तरीके से इस कार्य को कर रहा है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि अच्छी शिक्षा व संस्कारी बनने के साथ अच्छा इनसान जरूर बने। संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि संस्था ने प्रयास किया है कि हमारी संस्था के कार्यक्रमों में ऐसे व्यक्ति आए जिससे बच्चों को प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि बच्चे जितना बड़ा मुकाम हासिल कर लें लेकिन अपने समाज और संस्कृति को न भूलें। उन्होंने सभी मेधावी बच्चों से आह्वान किया कि आगे बढ़ें और अपना, अपने माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन करें। संस्था बच्चों को प्रोत्साहित करने व उन्हें अच्छे संस्कार देने में निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. बृज लाल शर्मा ने कहा कि संस्कार संस्था द्वारा जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वह बहुत ही सराहनीय हैं। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि बच्चे जिस भी मुकाम पर पहुंच जाएं, लेकिन अपनों को कभी नहीं भूले। हमेशा सभी का साथ दें। कार्यक्रम में पहुंचंे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी ने कहा कि सभी की जिंदगी संघर्ष पूर्ण है। जिंदगी में अपनी सोच को छोटा न बनाएं। अपनी सोच को बड़ा बनाएं और देश के विकास को गति देने मे कार्य करें। उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चे देश का भविष्य हैं।

विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले किए सम्मानित

एचएएस परीक्षा पास कर एसडीएम बनी अपराजिता चंदेल, बीडीओ करण सिंह, हिमांशी शर्मा, ईटीओ बने अपूर्व चंदेल, शुभम धीमान, अनुराग गर्ग, नीट परीक्षा पास करने वाले अभिनव शर्मा, एआईआईएमएस परीक्षा पास करने वाली अलका गौतम, इंटरनेशनल खिलाड़ी दीक्षा ठाकुर, शिल्पा शर्मा व प्रियंका धीमान को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App