सक्षम और शामिल को बेस्ट स्पीड अवार्ड

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—अबेकस एजुकेशन का राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह हमीरपुर में आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न जिला से आए सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वहीं छात्र उपस्थित थे, जिन्होंने प्रथम राउंड उत्तीर्ण किया था। राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह अंतरिक्ष माल हमीरपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने शिरकत की। अतिथियों के रूप में विकास दिक्षित चेयरमैन ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर डा. जयश्री प्रिंसीपल त्रिशा कालेज हमीरपुर, अक्षत ठाकुर प्रिंसीपल नवदीप पब्लिक स्कूल ग्लोड़, बृजलाल चौहान वाइस प्रिंसीपल डीपीएस सुंदरनगर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित तथा गणेश वंदना से की गई। छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां तथा अबेकस तकनीकी के माध्यम से अपनी नन्ही अंगुलियों से जटिल से जटिल गुणा, भाग, जमा, माइनस के सवाल चुटकियों में हल कर दिया। नन्ही प्रतिभा देख यहां मौजूद मुख्यातिथि सहित अतिथियों ने हैरानी जताई। हमीरपुर अबेकस के एमडी दीवान भारद्वाज ने स्टेट चैंपियन का रिजल्ट घोषित किया। श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर बच्चों ने पुरस्कार हासिल किए हैं। प्रथम स्थान विभिन्न श्रेणी में सक्षम, हर्षिता राणा, ओजस्वी, वंश भारद्वाज, काव्य आनंद, अर्जुन पराशर, तनिष्का सिंह, द्वितीय श्रेणी में रिजूल शर्मा, अनिका गुप्ता, दिव्यांशी शर्मा, अक्षत चौहान, अनिकेत शर्मा, अनिमेश बत्ता, दिवेश दीप तथा तृतीय श्रेणी में परीक्षित ठाकुर, मीशा, जसमीत सिंह, दिव्यम भारद्वाज, काव्या जसवाल, संधिनी, गुरु किरण प्रीत रहे।  बेस्ट स्टूडेंट ऑफ  दि ईयर तथा बेस्ट स्पीड अवार्ड सीनियर वर्ग में सक्षम तथा जूनियर वर्ग में शामिल ठाकुर ने प्राप्त किया। इनकी स्पीड कैलकुलेटर से भी दस गुना अधिक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App