सक्षम हरियाणा में छाया झज्जर

By: Jun 17th, 2019 12:01 am

पंचकूला-हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार के लिए सक्षम हरियाणा कार्यक्रम के तहत झज्जर जिला ने एक ओर उपलब्धि हासिल की है। हरियाणा के पहले सक्षम जिला झज्जर के दो खंड बेरी व मातनहेल सक्षम प्लस घोषित हुए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक डा. राकेश गुप्ता ने राज्य स्तर पर आयोजित सक्षम प्लस के मूल्यांकन के नतीजों की वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। राज्य स्तर पर 26 खंडों का मई माह में किए गए मूल्यांकन के आधार पर केवल चार खंड ही सक्षम प्लस की उपलब्धि हासिल कर पाए, जिनमें अकेले झज्जर जिला के दो खंड शामिल होना बड़ी उपलब्धि माना गया है। उपायुक्त संजय जून ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि ग्रे मैटर्स इंडिया हैदराबाद के द्वारा किए  मूल्यांकन के परिणामों के आधार पर यह तय किया जाता है कि ब्लॉक वास्तव में सक्षम या सक्षम प्लस हुआ या नहीं। जिला में सक्षम हरियाणा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सुदर्शन पूनिया ने बताया कि सरकारी विद्यालयों  में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से मुख्यमंत्री कार्यालय से सक्षम के रूप में राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है सक्षम  के अंतर्गत कक्षा तीसरी, पांचवीं तथा सातवीं के विद्यार्थियों का हिंदी तथा गणित विषय की अधिगम क्षमताओं तथा सक्षम प्लस में अंग्रेजी का परीक्षण किया जाता है। इस परीक्षण में जब खंड के 80 प्रतिशत  विद्यार्थी ग्रेड लेवल क्षमताएं प्राप्त कर लेते हैं, तो उस खंड को सक्षम या सक्षम प्लस खंड घोषित कर दिया जाता है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय सक्षम टीम झज्जर को दिया, जिसमें एसडीएम बेरी डा. राहुल नरवाल, एसडीएम झज्जर शिखा, जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिवाच, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह, डाइट के प्राचार्य ब्रह्म प्रकाश राणा, जिला परियोजना संयोजक राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारा, कश्मीर सिंह सुहाग, सीएमजीजी, तान्या शर्मा, एबीआरसीए बीआरपीए डाइट के सभी प्राध्यापक विशेषकर निर्मल गुलिया, जिला परियोजना उपसंयोजक, विद्यालय मुखिया, अध्यापक और विद्यार्थीं शामिल है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App