सगड़ाह में खोद डाले पहाड़, अब पर्यावरण बचाने की गुहार

By: Jun 9th, 2019 4:58 pm

संगड़ाह में पर्यावरण प्रेमियों ने सरकार से चूना खदान में अवैध व अवैज्ञानिक खनन को रोकने की गुहार लगाई चुकी है। इस संबध में मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन खनन है कि रुकता नहीं। प्रर्यावरण प्रेमी बबलू चौहान के अनुसार खनन माफिया द्वारा जहां उसे ट्रक के नीचे कुचलने की धमकी दी गई है, वहीं उसका बेटा माइन पर शक्तिशाली धमाकों से मानसिक बिमारी की चपेट में आ चुका है। जिला खनन अधिकारी सिरमौर सरीक चंद्र के अनुसार संगड़ाह में सभी चूना खदानें नियमानुसार सही ढंग से चल रही हैं। समय-समय पर संबंधित अधिकारियों तथा हाई पावर कमेटी द्वारा इनका निरिक्षण किया जाता है। डीएसपी अनिल धौलटा के अनुसार बबलू चौहान द्वारा दी गई शिकायत पर जांच व कार्यवाही की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App