सड़क किनारे लगी रेहडि़यां दे रही हादसों को न्योता

By: Jun 19th, 2019 12:01 am

मनीमाजरा, पंचकूला -सड़कों के दोनों किनारे लग रही अवैध रेहडि़यां हादसों को न्योता दे रही हैं इन रेहडि़यों की वजह से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में वह विभागीय अधिकारियों को अनेकों बार शिकायत कर चुके हैं, परंतु उन्हें केवल आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला लोगों का आरोप है कि एनफोर्समेंट विंग की शह पर ही सड़कों के किनारे रेहडि़यो लगती हैं। इन रेहडि़यो वालों के फिक्स सपोर्ट है। हैरानी की बात तो यह है  कि ट्रैफिक पुलिस वालों को भी सड़कों के किनारे लगी रेहडि़यो दिखाई नहीं देती, वह भी देख कर सब कुछ अनदेखा कर देते हैं। सड़कों के किनारे एक नहीं, बल्कि दर्जनों रेहडि़यां लगती है शहर का कोई ऐसा मुख्य मार्ग नहीं है जहां इन अवैध रेहडि़यो का बोलबाला न हो। समाजसेवी राहुल वर्मा, प्रियंका वर्मा, सौरभ, सुरेश जैन, विवेक ने कहा कि यदि एनफोर्समेंट विंग सही तरीके से काम करें, तो शहर में अवैध एक भी रेहड़ी नहीं लगेगी। इन की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे लगी अवैध रेहडि़या को आम लोग भी बढ़ावा देते हैं, लोगों को चाहिए कि वह सड़कों के किनारे लगी रेहडि़यो से सामान न खरीदें। यदि लोग जागरूक होंगे, तो तभी इस समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है, परंतु लोग ऐसा नहीं करते और सड़कों के किनारे लगे रेहडि़यो से सामान खरीदते हैं। जिस कारण सड़कों किनारे अवैध रूप से लगाने वाले रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App