सड़क की धूल से डंगार चौक परेशान

सेठी- डंगार चौक—गुग्गा मोहड़ा-डंगार-जोल सड़क पर टायरिंग का कार्य पूरा न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि ठेकेदार द्वारा सड़क पर पुनः टायरिंग करने के लिए पुरानी टायरिंग को उखाड़ दिया है और बीते तीन माह से सड़क पर टायरिंग का कार्य नहीं हुआ है। सड़क से उड़ रही धूल-मिट्टी के कारण सड़क के आस-पास के घरों मेें लोगों का जीना दुश्वार हो गया। लोग सांस व एलर्जी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। सड़क पर टायरिंग का कार्य पूरा करने को लेकर स्थानीय लोग कई बार संबंधित ठेकेदार व प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन न तो ठेकेदार और न ही लोक निर्माण विभाग इस  समस्या को ओर कोई ध्यान दे रहा है। स्थानीय निवासी रतन चंद धीमान, अमर सिंह धीमान, अमरनाथ, निक्का राम शर्मा, दीनानाथ शर्मा, संजु शर्मा, नीलमा देवी, माया देवी व बबली देवी इत्यादि अन्य ने बताया कि सड़क कार्य को पूरा न  होने के कारण घरों के अंदर रखा सामान भी खराब हो रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क से उड़ रही धूल से स्किन एलर्जी बीमारी के कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और वे अपना उपचार अस्पतालों में करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर टायरिंग का कार्य पूरा नहीं किया तो मजबूरन उन्हें कोर्ट को दरवाजा खटखटाना पड़ेगा और विभाग के खिलाफ आंदोलन करने से भी गुजेर नहीं किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की होगी। उधर, ठेकेदार ने बताया कि कोलतार की आपूर्ति न होने के कारण सड़क पर टायरिंग का कार्य रोका गया है। जैसे ही कोलतार आ जाएगा सड़क का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के अनुसार सड़क पर टायरिंग का कार्य शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा। ठेकेदार को सड़क पर पानी का छिड़काव करने के आदेश जारी कर दिए हैं।