सड़क के काम पर सुस्ती हावी…लोग परेशान

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

बम्म, घुमारवीं—घुमारवीं उपमंडल की सड़कों के विस्तारीकरण पर सुस्ती हावी है। धीमी गति से चल रहा काम लोगों पर भारी पड़ रहा है। लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हंै। घरों तक पहुंचने के लिए लोगों को कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है या फिर पैदल ही गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल को आने-जाने वाले नौनिहालों को झेलनी पड़ रही है। दुकानदार व वाहन चालक परेशान हैं। लोगों ने बम्म-बगेटू तथा निहारी से बरठीं सड़क के काम में तेजी लाने की मांग की है, जिससे लंबे समय से परेशानी झेल रहे लोगों को राहत मिल सके। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं उपमंडल में कई सड़कों का विस्तारीकरण किया जा रहा है। सड़कों का काम कछुआ गति से चल रहा है। बम्म-बगेटू सड़क पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है,  जबकि निहारी-बरठीं सड़क वाहनों के लिए कभी बंद, तो कभी खुली रहती है। इससे लोग व वाहन चालक पसोपेश में है। जानकारी के मुताबिक बनोहा से लदरौर वाया बम्म-पंतेहड़ा सड़क पर बम्म से बगेटू तक पिछले 20 दिनों से यातायात बंद है।  सड़क पर टायरिंग, व इंटरलॉक टाइल डालने के कारण विभाग ने इस सड़क को वाहनों की आवाजाही को बंद रखा है, लेकिन ठेकेदार के ढुलमुल रवैये के कारण न तो टायरिंग और न तो इंटरलॉक टाइल कार्य पूरा हो पाया है। इसके कारण सबसे अधिक दिक्कतों का सामना स्कूली/कालेजों के विद्यार्थियों, कर्मचारी व अन्य लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। काम पूरा करने की तय सीमा तक भी सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उधर, एसडीओ शशिकांत शर्मा की मानें तो ठेकेदार की मशीनरी में खराबी व कोलतार मिक्सर प्लांट में सामग्री की कमी के कारण टायरिंग का कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया है। ठेकेदार को कार्य को पूर्ण करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। 27 जून तक इस सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। उधर, महीनों से चल रहा निहारी से बरठीं सड़क मार्ग का काम कछुआ गति से चल रहा है। इससे लोग तथा वाहन चालक परेशान हैं। धीमी गति से काम होने के कारण लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन गया है। आलम यह है कि परेशान लोगों ने अब विभागीय अधिकारियों के घेराव तथा चक्का जाम का मन बना लिया है। महीनों से इस लेटलतीफी से खड़ी हुई इस समस्या का दंश झेल रहे लोगों का सब्र का बांध टूटने की कगार पर है। लोगों ने इसके लिए विभाग व सरकार को जहां इसका खामियाजा भुगतने की बात चेताई है, वहीं इसे विभाग के आला अफसरों व सरकार की विफलता करार दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App