सड़क से गिर कर बुजुर्ग की मौत

नेरवा –बुधवार को सुबह के समय जिला शिमला, सिरमौर एवं उत्तराखंड की सीमा पर मीनस पुल में शिव मंदिर के नजदीक एक 70 वर्षीय वृद्ध की सड़क से गिरकर मृत्यु हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तोता राम, पुत्र जोगडू राम, आयु 70 साल, गांव खडकांह, तहसील व थाना शिलाई, जिला सिरमौर शिव मंदिर मीनस पुल के ऊपर की तरफ  नेरवा-मीनस सड़क पर पैदल जा रहा था। इस दरम्यान संतुलन बिगड़ने की वजह से गिरकर वह इसी सड़क में नीचे की तरफ  करीब साढ़े तीन सौ फीट नीचे जा गिरा। तोता राम को गंभीर चोटें आई व उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा सहित एडिशनल एसएचओ कुपवी ध्यान सिंह एवं नेरवा व कुपवी की पुलिस टीम घटना स्थल पर पंहुची। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा ने मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से बीस हजार रुपए की फौरी राहत दी है। उधर शव के पोस्टमोर्टम को लेकर भी नेरवा अस्पताल में खूब ड्रामा हुआ। पहले चिकित्सकों ने यह कहकर पोस्टमोर्टम करने से इनकार कर दिया कि शव काफी पुराना लग रहा है जबकि पुलिस का कहना था कि मृतक को बीती रात 12 बजे उत्तराखंड के अटल में एक समारोह में देखा गया है एवं उसकी मौत सुबह के समय हुई है। चिकित्सकों के पोस्टमोर्टम से इंकार करने के बाद अस्पताल में कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया परंतु स्थानीय प्रशासन और चिकित्सकों ने आपसी तालमेल बैठाते हुए मृतक के परिजनों से बात कर माहौल को जल्दी ही नियंत्रित कर लिया। बहरहाल स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप और परिजनों के दबाव डालने पर चिकित्सकों द्वारा मृतक के शव का पोस्टमोर्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।