सतलुज में गिरी पिकअप, दो लापता

By: Jun 14th, 2019 12:10 am

रिकांगपिओ —किन्नौर जिला के मुरंग पुल के निकट राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पिकअप (एचपी 25ए 1484) के सतलुज नदी में जा गिरने से वाहन में सवार दो लोगों के वाहन सहित सतलुज नदी के तेज बहाव में बह जाने की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना में वाहन राष्ट्रीय उच्च मार्ग से करीब एक सौ मीटर नीचे सतलुज नदी में जा समाई। जानकारी के अनुसार घटना के वक्त वाहन मे दो लोग सवार थे। लापता दोनों व्यक्ति किन्नौर जिला के मूरंग निवासी बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की खोज के लिए पुलिस होम गार्ड व ग्रामीण घटना के बाद से जुटे हैं। लापता व्यक्तियों मे मुरंग गांव के खोकपा निवासी बसंत कुमार उम्र 50 व जीवन उम्र 50 बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद से अब तक गाड़ी सहित दोनों व्यक्तियों का कोई पता नहीं लगा है। बताया जाता है कि इस से पहले भी इसी स्थान पर दो-तीन गाडि़यां दुर्घटना होने से सतलुज नदी में समा गई थीं।  इस स्थान पर सड़क के किनारे न तो कोई पैरापिट लगा है न ही इस तरह के हादसों को रोकने के लिए क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। बाबजूद इसके घटनाओं को रोकने के लिए अब तक कोई  ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व सीमा सड़क सुरक्षा संगठन से ऐसे सभी स्थानों पर पैरापिट या क्रैश बैरियर लगाने की मांग की है, जहां हादसों का डर है। इस घटना पर पुलिस अधीक्षक किन्नौर साक्षी वर्मा ने बताया कि सतलुज नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण अभी तक लापता गाड़ी सहित वाहन में सवार दो लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है। सर्च अभियान जारी है।z


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App