सदवां में सुलगा जंगल 36 मकान जलने से बचे

By: Jun 10th, 2019 12:10 am

गरली—ग्राम पंचायत गरली के अंतर्गत गांव सदवां प्लाट के सरकारी जंगल में रविवार दोपहर अचानक आग लगने की खबर का पता चलते ही इलाके भर में हफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया ।  लिहाजा उक्त जंगल के बीच आग की लपटों से घिरे करीब तीन दर्जन रिहायशी मकानों व गोशालाओं को खतरा पैदा हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देहरा से दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए लपटों पर काबू पाना शुरू कर दिया। बीच में गाड़ी का पानी खत्म होने पर आनन-फानन में ज्वालामुखी से गाड़ी मंगवानी पड़ी।   देहरा से फायरमैन सुजान सिंह के नेतृत्व में सुनील कुमार, राजेश कुमार व ड्राइवर पुनी लाल संग रक्कड़ थाना के हैड कांस्टेबल अजय कुमार, विक्रम सिंह व सुरेश कुमार भी अपनी वर्दी की परवाह किए बिना आग बुझाने में जुट गए।  चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया गया।  वन विभाग के बीट आफिसर अजय ठाकुर, फोरेस्ट गार्ड कुलदीप कुमार व वन राखा विधि चंद भी मौके पर मौजूद  रहे।  जंगल मंे आग कैसे लगी इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है । इस अग्निकांड में लाखों रुपए की लकड़ी जलकर राख हो गई। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App