सप्लाई काटने गए कर्मचारियों से मारपीट

रत्ती क्षेत्र की घटना; पुलिस में मामला दर्ज, नेरचौक में पोल को बदलने के लिए गहमागहमी

नेरचौक -नेरचौक क्षेत्र मंे मंगलवार को बिजली को लेकर दो जगह माहौल तनावपूर्ण रहा। रत्ती में जहां बिजली की सप्लाई काटने गए विभागीय कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट होने का आरोप लगाया है, वहीं नेरचौक में भी बिजली के पोल को बदलने को लेकर खूब गहमागहमी हुई बताई जा रही है। पहले मामले में रत्ती मंे बिजली की सप्लाई अस्थायी तौर पर काटने के लिए एक घर मंे गए विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस बाबत बल्ह थाना मे विभाग के जेई सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विद्युत बोर्ड के जेई सुरेद्रं कुमार ने बल्ह थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब उनके बोर्ड के कर्मचारी लाइनमैन कनक कुमार और टी-मेट सचिन कुमार रत्ती में एक घर में अस्थायी तार पर बिजली की सप्लाई काटने के लिए गए तो घर के मालिक के दो पुत्रों ने उनके कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की तथा दोनों ने कर्मारियों के कपड़े भी फाड़ दिए। सुरंेद्र कुमार ने बताया कि मारपीट के कारण बोर्ड के दोनों कर्मचारी घायल हुए हैं। सुरंेद्र कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि अपने कर्मचारियों के बुलाने पर जब वह घटनास्थल पर पहंुचे तो उनके साथ भी दुर्रव्यवहार किया गया। बल्ह थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया पुलिस ने जेई सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।