सफल उद्यमी बनने के टिप्स

By: Jun 30th, 2019 12:05 am

कुल्लू —पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान कुल्लूू (पीएनबी आरसेटी) ने जिला कुल्लू से संबंधित बंजार ब्लॉक में जूट उत्पादन उद्यमी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें  बंजार ब्लॉक की विभिन्न पंचायतों की 27 महिलाओं ने भाग लिया।13 दिन तक चले कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को जूट उत्पादन उद्यमी कार्यक्रम के माध्यम से सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में सफल उद्यमी बनने के लिए और अपनी व्यापारिक गतिविधियों को सही ढंग से चलाने के लिए वे उद्यमिक क्षमताएं, जो कि एक सफल उद्यमी के अंदर होनी चाहिएं, के ऊपर महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को सफल उद्यमियों से मुलाकात करवाई गई। इसके अतिरिक्त सभी प्रशिक्षुओं को बिजनेस गेम्स के माध्यम से लाभ व हानि की गणना करना भी सिखाया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में निदेशक पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कुल्लू  टशी नमग्याल व वित्तीय साक्षरता प्रभारी बलवीर सिंह डोगरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  निदेशक पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कुल्लू टशी नमग्याल ने बैंकों द्वारा संचालित वे विभिन्न योजनाएं, जिनका लाभ लेकर उद्यम की स्थापना की जा सकती है, के बारे में जानकारी दी और बलवीर सिंह डोगरा ने वित्तीय प्रबंधन के और सभी प्रतिभागियों को सफल उद्यमी बनने के टिप्स देते हुए बाजार प्रबंधन और क्वालिटी प्रबंधन की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक सौरभ उपाध्याय ने सभी प्रशिक्षुओं को और मुख्यातिथियों को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App