सफाई कर्मियों के हितों का रखें ध्यान

By: Jun 26th, 2019 12:10 am

महामंडलेश्वर स्वामी सदानंद महाराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश

डलहौजी—राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी सदानंद महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने डलहौजी प्रशासन को सफाई कर्मियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी निकाय विभाग के अंतर्गत कार्यरत  सफाई कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश अवश्य होना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि यदि सफाई कर्मचारियों के कार्य में कोई रुकावट आती है, तो उन्हें बारी-बारी से अवकाश प्रदान किया जाए, ताकि सफाई के कार्य को भी सुचारू रूप से चलाया जा सके। वह मंगलवार को डलहौजी परिधि गृह में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान सफाई कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की। सदानंद महाराज ने उपमंडल प्रशासन और अन्य विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों  के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस वर्ग के साथ कार्यालयों व समाज में किसी भी प्रकार का सामाजिक भेदभाव न हो। उन्होंने  ऐसे मामलों को को गंभीरता से लेने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्ती से निपटने के लिए भी निर्देश दिए। इससे पहले उपमंडलाधिकारी डा. मुरारी लाल व नगर परिषद डलहौजी द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। एसडीएम ने बताया कि इस वर्ग के कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वेारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के विशेष ध्यान दिया जा रहा है। और इस वर्ग का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।  इस मौके पर नगर परिषद डलहौजी के उपाध्यक्ष प्रवीण व पार्षद तिलक राज, पार्षद विशाल आनंद, अमन महेंद्र व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, डा. विपिन ठाकुर, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी डलहौजी राजबहादुर व एसएचओ डलहौजी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App