सफाई में लापरवाही बरती तो खैर नहीं

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब में सफाई व्यवस्था को लेकर उपाध्यक्ष नवीन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक रखी गई, जिसमें सफाई निरीक्षक, ठेकेदारों व सफाई कर्मचारियों को सफाई संबंधित कड़े निर्देश दिए गए। बैठक मंे साफ लहजे मंे कहा गया कि यदि कोई सफाई कर्मी अपने काम मंे लापरवाही करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक नगर में सफाई व्यवस्था बिगड़ने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद उपाध्यक्ष नवीन शर्मा और ईओ पांवटा साहिब एसएस नेगी ने सफाई कर्मचारियों की बैठक ली। इसमें कहा गया कि उनके पास जिनकी शिकायतें आई हैं उनकी सूची तैयार की गई है। यदि एक कर्मी की दोबारा शिकायत मिलेगी, तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। ईओ नगर परिषद एसएस नेगी और उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा दो फॉगिंग मशीनों की खरीद को स्वीकृति दे दी गई है। जल्दी ही पांवटा में मच्छरों को मारने के लिए फॉग मशीन उपलब्ध होंगी। वहीं, उन्होंने कहा कि बरसात से पहले पांवटा साहिब की सभी नालियों की सफाई के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में सफाई पर्यवेक्षक सुशील कुमार सहित सफाई कर्मचारी विक्रम, राजेश, नितिन, मदन कुमार, ध्यान सिंह, नरेश कुमार, ध्यान सिंह, रवि कुमार व जोनी आदि भी मौजूद रहे।