सबको भायी वंशिका की चित्रकारी

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

टाहलीवाल—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बट्टकलां में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल के एवरग्रीन ईको क्लब के नेतृत्व में विद्यार्थियों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। पर्यावरण पर आधारित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के 100 के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने पोलिथीन हटाओ-पर्यावरण को बचाओ अभियान को लेकर तरह-तरह की पेंटिंग कर स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को जागरूक करने की कोशिश की। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान आठवीं कक्षा की वंशिका ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान आठवीं की अंजलि व तृतीय स्थान छठी कक्षा के जसविंद्र व आठवीं कक्षा की सोनिया ने प्राप्त किया। वही नवमी कक्षा और दसवीं कक्षा के मध्य हुई प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की प्रिय ने प्रथम, दसवीं कक्षा की ममता ने द्वितीय व नवमी कक्षा की शिवांगी व सोनिया देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को पेंटिंग बनाने के लिए रंग भी वितरित किए गए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रूप कुमार के आलावा, निर्मला देवी, सतपाल, डीपी संजीव कुमार, बविता देवी, अनिल कुमार, राज कुमारी, शशि बाला, ईको क्लब के प्रभारी अश्वनी सैणी सहित पीटीआई होशियार सिंह राणा भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App