सब्जी मंडी को दाड़नी का बाग रिजेक्ट

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

शिमला—शिमला की सब्जी मंडी दाड़नी का बागीचा में भी नहीं बनेगी। शहर के लिए यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसपर जयराम सरकार ने इन्कार कर दिया है। वीरभद्र सरकार ने इस स्थान पर शहर की सब्जी मंडी को स्थापित करने का निर्णय लिया था लेकिन वर्तमान सरकार ने कहा है कि यह स्थान सही नहीं है। बता दें कि दाड़नी का बागीचा में कभी पूरे शहर का कूड़ा एकत्र किया जाता था जिसके बाद हाईकोर्ट ने इसे यहां से बदला। अब यहां पर वन विभाग ने पार्क बनाया है और पूर्व सरकार ने यहां पर ही बड़ी सब्जी मंडी स्थापित करने का निर्णय लिया था। पूर्व सरकार के फैसले को वर्तमान सरकार ने लागू होने से पहले रोक दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 19 अगस्त को 2017 को शिमला के दाड़नी का बागीचा में सब्जी मंडी निर्माण की आधारशिला भी रख दी थी परंतु इस पर काम शुरू नहीं हो सका था। दाड़नी का बागीचा में जिस जगह सब्जी मंडी बननी प्रस्तावित थी, वो जगह नगर निगम शिमला की थी। एपीएमसी शिमला के आग्रह पर नगर निगम ने 15 बीघा जमीन कृषि उपज एवं विपणन समिति शिमला-किन्नौर के नाम कर दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App