समझा करो! नशा नाश है

By: Jun 1st, 2019 12:10 am

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाल स्कूली छात्रों ने मादक पदार्थो के खिलाफ जागरूक किए लोग

मनाली—डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली में एलकेजी और यूकेजी के छात्र रॉकिंग शो में थिरके। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। एलकेजी और यूकेजी के छात्रों के अभिभावकों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की। एलकेजी और यूकेजी के नन्हे-मुन्हे छात्रों ने रंग-बिरंगें परिधानों में रॉकिंग-शो प्रस्तुत किया। इसके पश्चात सातवीं कक्षा की छात्रा अनमोल ने अपने नृत्य से सब को मोहित किया। तदोपरांत माताओं के लिए भी रैंप-वॉक का आयोजन किया गया और सभी माताओं ने उसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य आरएस राणा ने समारोह में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया तथा अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगिण विकास होता है और गुणातम शिक्षा देकर हम विद्यालय को हिमाचल का उत्कृष्ट बनाएगें। समारोह के समापन में कुल्लवी नाटी ने सब का मन मोह लिया। दोपहर बाद विद्यालय में वर्ल्ड नॉ टवेको डे मनाया गया। कक्षा पांचवीं व छठी के छात्रों ने सेलोगन, राइटिंग प्रतियोगिता, कक्षा तीसरी, चौथी, नवमीं व दसवीं के छात्रों ने पेंटिंग प्रतियोगिता और कक्षा सातवी, आठवीं, ग्याहरवीं और बारहवीं के छात्रों के मध्य इंटर-हाउस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांइस के अध्यापक ने तंबाकू जैसी नशे की चीजों से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों को जानकारी दी। अंत में प्रधानाचार्य आर एस राणा ने कहा कि तंबाकू जैसी सभी नशे की चीजें हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App