समर फेस्टिवल को चलेंगी विशेेष बसें

शिमला —शिमला ग्रीष्मोत्सव पर लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए शहर मेंं विशेेष बसें चलाई जाएंगी। कार्यक्रम के दौैरान जनता को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पथ परिवहन निगम ने प्लान तैयार किया है। एचआरटीसी द्वारा बनाए गए प्लान के तहत शिमला शहर मंे रात को 8ः00 बजे तक चलनेे वाली सभी बसंे रात को 10ः00 बजे तक चलेंगी। इतना ही नहीं समर फेस्टिवल मेंं जिस दिन कार्यक्रम रात को 12ः00 बजे तक रहेगा। उस दिन रात को 12ः00 बजे तक बस सुविधा उपलब्ध रहेगी। एचआरटीसी के क्षेेत्रीय प्रबंधक देवासेन  नेगी ने बताया कि इसके अलावा जनता की सुविधा के मद्देनजर दो बसेें पुराना  बस स्टंैड से लक्कड  बाजार,संजौली होेते हुए पुराना बस स्टैंड तक चलेंगी। वहीं, दो बसें पुराना बस स्टैैंड से छोटा शिमला की ओर चलेंगी। उन्हांेने कहा कि वहीं एक बस महैली और दूसरी बस पुराना बस स्टैंड से छोटा शिमला होते हुए ढली तक चलेगी। उन्होने कहा कि जनता की सुविधा के मद्देनजर हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।