समर फेस्टिवल में आज सजेंगे ये-ये कार्यक्रम

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

शिमला -अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के अंतिम दिन 6 जून को लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित कश्यप ने दी। अमित कश्यप ने कहा कि 6 जून, 2019 को शाम 3 से 5 बजे तक भव्य सांस्कृतिक परेड का आयोजन किया जाएगा। इस सांस्कृतिक परेड में ऑल इंडिया आर्टिस्ट ऐसोसिएशन से संबंद्ध देशभर के लगभग 25 सांस्कृतिक दल, हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के सांस्कृतिक दल और विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे 27 देशों के छात्र तथा तिब्बतीयन इंस्टीटयूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस के कलाकार भाग लेंगे। यह सांस्कृतिक परेड एसबीआई से सीटीओ, स्कैंडल प्वाइंट, रानी झांसी पार्क होते हुए रिज तक जाएगी। उन्होंने कहा कि 6 जून को सुबह 11 बजे से दिन में 2 बजे तक सीटीओ से एडवांस स्टडी तक हैरीटेज वॉक आयोजित की जाएगी। इसी दिन दोपहर 2 बजे से गेयटी थियेटर में यूथ रॉक बैंड प्रतियोगिता आयोजित होगी। अमित कश्यप ने कहा कि 6 जून को रोटरी टाउन के समीप वर्षा शालिका में चंडीगढ़ के कलाकार कठपुतली प्रदर्शन करेंगे। नगर निगम भवन की सीढि़यों पर हरियाणा के कलाकार जादू के करतब दिखाएंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11.00 बजे से शाम 5 बजे तक प्रस्तुत किए जाएंगे। टाउन हॉल, शिमला वॉच कंपनी और टका बैंच पर राजस्थान के कलाकार सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे तक कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उन्हांेने कहा कि 11 बजे से 5 बजे के मध्य हरियाणा के कलाकार बीन जोगी, राजस्थान के कलाकार कच्ची घोड़ी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसी अवधि में राजस्थान के कलाकार बहरूपिया बनकर भी लोगों का मनोरंजन करेंगे। यह कार्यक्त्रम रिज व माल पर जगह-जगह प्रस्तुत किये जाएंगे। ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष ने कहा कि 6 जून को हर दिन की तरह सुबह 11 बजे से शाम 04.00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, गुजरात, असम तथा मध्य प्रदेश के कलाकार अपने-अपने राज्यों के पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। जम्मू-कश्मीर के कलाकार इस अवधि में रिज पर पुस्तकालय के समीप राउफ, तेलंगाना के कलाकार पुलिस नियंत्रण कक्ष के समीप माथुरी, गुजरात के कलाकार रोटरी टाउन के समीप डांडिया एवं गरबा, असम के कलाकार त्रिशूल बेकर्ज के समीप बिहू और मध्य प्रदेश के कलाकार सीटीओ के समीप बधाई एवं नोत्रा प्रस्तुत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App